करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

बोरा दुर्गाधार के मंदिर प्रांगण में राजजात कौथिक में भक्ति भाव से विभोर हुए भक्तगण


बोरा दुर्गाधार के मंदिर प्रांगण में राजजात कौथिक में भक्ति भाव से

विभोर हुए भक्तगण 

रुद्रप्रयाग: जनपद के तल्ला नागपुर के गांव बोरा दुर्गाधार के मंदिर प्रांगण में महिला टोली द्वारा राजजात कौथिक का सुंदर आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं द्वारा सुन्दर नाट्य मंचन और मां नंदा देवी डोली यात्रा भी निकाली गई।  इस दौरान क्षेत्र की जनता मां नंदा की भक्ति में भाव विभोर दिखी। उपस्थित भक्तों के जनसमूह को मां नंदा ने गले लगाया और अपना आशीर्वाद दे विदा ली।  नाट्य मंच में महिलाओं द्वारा निभाए गए उनके अभिनय को भी दर्शकों ने खूब सराहा।  

कार्यक्रम में दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संबोधन में उन्होंने कहा कि मां नंदा गढ़वाल की आराध्य देवी व रक्षक है एवं मां के आशीर्वाद से यहां अमन चैन व खुशहाली रहती है। उन्होंने कहा की महिलाओं द्वारा की गई इस सराहनीय पहल के लिए वो धन्यवाद की पात्र हैं और उनकी यह पहल पहाड़ की अन्य महिलाओं को प्रेरित करेगी। आज पहाड़ की महिलाएं अनेक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा व मेहनत से आगे बढ़ रही है और मैं भी चाहता हूं कि हमारी माताएं बहने आगे बढे इसके लिए मेरा हर संभव प्रयास रहता है। नाट्य मंचन की सभी अभिनयकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामना। श्रीमती लक्ष्मी शाह जी का विशेष धन्यबाद जो इस मुहिम को आगे बड़ा रही हैं। इस सुन्दर आयोजन के लिए बोरा गांव की आदरणीय प्रधान, उप-प्रधान एवं संभ्रांत जनता का आभार। 


बता दें कि महिला टोली के द्वारा निभाई गई नाटिका में सभी पात्र महिलाओं के द्वारा निभाया गया। इससे पहले भी महिलाओं के द्वारा 10 दिनों की रामलीला का मंचन किया गया था जिसमें भी राम से लेकर रावण, हनुमान जी या कोई भी पात्र सभी महिलाओं के द्वारा निभाए गए थे। दरमोडा जी ने इस रामलीला को अगले वर्ष के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करवाने के साथ साथ कई समान देने के लिए आश्वासन दिया। जिसकी सभी उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने धन्यवाद आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ