उत्तराखंड में भाजपा को बड़ा झटका केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा
देहरादून: कांग्रेस में आए भूचाल के बाद आज भाजपा को भी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा देकर बहुत बड़ा झटका दिया है।
प्राप्त सूचना के आधार पर उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मीटिंग में किसी मुद्दे को लेकर मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराजगी व्यक्त की और उसके तुरंत बाद उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफा देने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के मामले में स्वीकृति का प्रस्ताव ना लाए जाने से हरक सिंह रावत नाराज थे।
उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड की राजनीति आने वाले दिनों में गर्मा सकती है ! वहीं राजनीतिक पंडित अब यह भी कयास लगाने लग गए हैं कि क्या हरक सिंह रावत बीजेपी में ही रहेंगे या कांग्रेस का दामन थामेंगे। जिस तरह से उन्होंने आज कैबिनेट के फैसले को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है उससे लगता है कि आने वाले समय में वह भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले अगर मंत्री हरक सिंह रावत भी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाते हैं तो कहीं ना कहीं बीजेपी को बैकफुट पर आना पड़ सकता है । बता दें कि इससे पूर्व बीजेपी के मंत्री यशपाल आर्य बीजेपी छोड़ कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ