पितरों की आत्मशांति के लिए ग्राम रतूड़ा चमोली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
SRIMAD BHAGWAT KATHA: उत्तराखंड में जनपद चमोली के ग्राम रतूडा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर 2021 तक हुआ। अपने स्वर्गीय पति श्री पुष्कर सिंह रावत एवं परिवार के सभी पितरों की स्मृति में श्रीमती दूधा देवी रावत एवं समस्त रावत परिवार के द्वारा कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर समस्त रावत कुल की ध्याणियां एव पारिवारिक लोगों, ग्राम वासियों ने बढ चढ कर सप्ताह में कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बने। स्व0 पुष्कर सिंह जी के पौत्र रविंद्र सिह रावत जी ने पूर्ण आहूतियां दी जिसमें रावत परिवार के सभी पितरों का स्मरण किया गया।
परिवार के सदस्य उमेश रावत ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन हेतु व्यास गद्दी पर विराजमान आचार्य श्री लक्ष्मी प्रसाद मलगुडी का समस्त ग्राम वासियों ने फूल मालाओं, ढोल नगाड़ों एवं जयकारों से स्वागत किया । पंडित लक्ष्मी प्रसाद मलगुडी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्राप्त कर शास्त्री एवं आचार्य तक की शिक्षा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणशी से प्राप्त की । आपने नव्य व्याकरण से आचार्य एवं संस्कृत व हिंदी में मास्टर्स हेमवतीनंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर से प्राप्त की। वर्तमान में आप हिंदी प्रवक्ता के पद पर सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। समस्त क्षेत्र वासियों ने इस श्रीमद भागवत कथा का श्रवण 29 अक्टूबर से 4 नवंबर 2021 तक कर लाभ प्राप्त कर प्रभु स्मरण की गंगा में डुबकी लगाई।
पारिवारिक सदस्यों में श्री सुरेन्द्र सिंह रावत जी श्री अर्जुन सिह रावत जी श्री महावीर सिह रावत जी श्रीमति सोचती चौहान जी श्री नरेन्द्र सिह रावत श्री उमेश रावत जी सोहन सिह रावत जी हरेन्द्र सिह रावत जी अनूप सिह रावत जी मनमोहन सिंह रावत विक्रम सिह रावत जी रविन्द्र सिह रावत जी चन्द्र मोहन रावत जी मोहित रावत जी प्रशांत रावत जी सोवित रावत एवं दिशा ध्याणी, महिलाएं पूरे भागवत मे सम्मिलित रहे। मुख्य पुरोहितों में श्री उद्धव प्रसाद मलगुडी जी ज्योतिषाचार्य गणेश प्रसाद खण्डूरी जी पंकज मनुडी जी ने पूजापाठ व मंत्रोचारण करके भागवत कथा का समापन किया।
0 टिप्पणियाँ