करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल के सुभारती विवि के कुलपति बनने पर उनके गृह नगर में उत्सव का माहौल



मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल के सुभारती विवि के

कुलपति बनने पर उनके गृह नगर में उत्सव का माहौल  

कर्णप्रयाग: विगत सोमवार को स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के छटे कुलपति के रूप में मेजर जनरल डॉ जीके थपलियाल ने पदभार ग्रहण किया।  उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 के तहत जनरल थपलियाल को इस पद पर नियुक्त किया गया है। 

मेजर जनरल डॉ. थपलियाल जी की इस उपलब्धि पर उनके गृह नगर उत्तराखंड के जनपद चमोली के विकासखंड कर्णप्रयाग के धनसारी गांव में जश्न का माहौल है और चारों ओर से उन्हें बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। उनके सहपाठी रहे अधिवक्ता भुवन नौटियाल ने बताया कि आप जनपद के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं० मुरलीधर थपलियाल जी के  सुपुत्र हैं और हम वार मेमोरियल रा० ई ० कॉलेज कर्णप्रयाग में साथ पढ़े हैं। 

वार मेमोरियल रा० ई० कॉलेज कर्णप्रयाग उनकी इस उपलब्धि पर गौरवानित महसूस कर रहा है और डॉ थपलियाल जी को कुलपति बनने पर हार्दिक बधाई देता है। नौटियाल जी के अनुसार उनसे दूरभाष पर बात होने पर उन्होंने बताया कि वे यथाशीघ्र अपने विद्यालय कर्णप्रयाग आयेंगे। 

वार मेमोरियल परिवार को इसी सप्ताह में पदम् श्री कल्याण सिंह रावत जी और डॉ. थपलियाल जी को जो सम्मान और उपलब्धि मिली है उस पर गर्व है और वह अपनी इन दोनों विभूतियों के स्वागत की प्रतीक्षा कर रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. I am very pleased to send my warmest Congratulations on your appointment as Chancellor, Subharti University. I wish you success in your new post.
    Further, you have impressed my daughter Dr Sanchita Thapliyal, BDS, MDS, F.A.G.E.( Oral & Maxillofacial Surgeon),passed out in 2020 from Subharti, who had met you one of the Seminar.
    Let me once again reiterate my sincere Congratulations. Subhash Thapliyal, 9810661399.

    जवाब देंहटाएं