photo credit by amarujala
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर राज्य सरकार ने शुरू की एयर एम्बुलेंस सेवा
गोपेश्वर: उत्तराखंड में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है यही कारण है कि कल जनपद चमोली में एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। जनपद के मुख्यालय गोपेश्वर में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान और सीएमओ डॉ. एसपी कुड़ियाल ने इस एयर एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
परसों चमोली के मैठाणा गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक परिवार बुरी तरह से झुलस गया था। इस परिवार के तीन लोगों को गोपेश्वर के पुलिस मैदान से हायर सेंटर देहरादून के लिए रवाना कर इस एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कहा कि पहाड़ के दूर दराज के गांवों के गंभीर मरीजों को इस सेवा का लाभ मिलेगा और आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए तो यह मील का पत्थर साबित होगी।
आपको बता दें कि अपने चमोली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गोपेश्वर जिला अस्पताल में एडमिट गैस फटने से गंभीर रूप से घायल मरीजों से मिलकर उन्हें राज्य सरकार की तरफ से पूरी सहायता प्रदान करने का वादा किया और डॉक्टरों से उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की बात कही थी और इन्हीं मरीजों को हेलीकाप्टर से भेजने के साथ ही एयर एम्बुलेंस सेवा के शुभारंभ की योजना भी तैयार की। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर ही गोपेश्वर पुलिस मैदान से एयर एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया।
0 टिप्पणियाँ