करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

हिमांचल की तर्ज़ पर हो भू-क़ानून की मांग को लेकर देहरादून में अनिश्चित कालीन अनशन


हिमांचल की तर्ज़ पर हो भू-क़ानून की मांग को लेकर देहरादून में अनिश्चित कालीन अनशन 

देहरादून: हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी हो भू कानून की मांग को लेकर कुछ संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से दीनदयाल उपाध्याय जनता पार्क नजदीक तहसील चौक देहरादून में  अनिश्चितकालीन अनशन आज  पांचवे दिवस भी जारी रहा ।

भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान उत्तराखंड को कई संगठनों के अपार समर्थन प्राप्त होने से अनशन में और बल प्राप्त हों रहा हैं उत्तराखंड रक्षा मोर्चा सहित भारत स्वाभिमान पतंजली व गौ रक्षा क्रांती मोर्चा के साथ-साथ राज्य की मातृशक्तियों का अनशन को लगातार समर्थन प्राप्त हों रहा हैं । राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति को अब गहराई से समझ आ गयी हैं कि ज़ब तक यहाँ हिमांचल जैसा भू-क़ानून लागू नहीं होगा तब तक उनके नौनीहालों का भविष्य अंधकारमय बना रहेगा । ऐसा डर और भय अब मातृशक्ति की आँखो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता हैं। इस अभियान से जुड़े संगठनों ने मातृशक्तियों को मंच दिया हैं बाकी सब नीचे ज़मीन में बैठकर ही अपनी आवाज़ को बुलंद कर रहें हैं । 



क्रमिक अनशन के पांचवें दिन की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी ने की । इस अनशन को भारत स्वाभिमान पतंजली, गौ क्रांती मोर्चा, हरित क्रांति मिशन ने भी समर्थन दिया । आज पांचवें दिन अभियान से जुड़ी पंद्रह महिलाओं सहित उत्तराखंड रक्षा मोर्चा की पांच महिलाओं ने क्रमिक अनशन किया । वहीं उत्तराखंड रक्षा मोर्चा व अन्य संगठनो की प्रत्येक महिला ने मंच को सम्बोधित करते हुए अभियान को अंत समय तक साथ व सहयोग देने का वादा किया और कहा कि यह मांग हम सब उत्तराखंडियो की हैं। 

उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के प्रदेश संगठन सचिव  विनोद लेखवार ने कहा कि भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान  समिति को रक्षा मोर्चा का भरपूर समर्थन रहेगा। वहीं अंत में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल जी ने कहा कि हम हिमांचल की तर्ज़ पर भू-क़ानून लेकर रहेंगे।



इस अनशन में बैठने वाली मातृशक्तियों में सरिता जुयाल, गुड्डी थपलियाल ,राधा तिवारी, साबी नेगी, जयश्वरी रावत उपस्थित रही। इसके अलावा उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के बिनोद लेखवार प्रदेश संगठन सचिव , आर पी सती, हरीश कोठियाल, डीपीएस रावत,साबी नेगी, सुलोचना भट्ट महिला संयोजक,राधा तिवारी सह संयोजक,  आनन्द सिंह रावत, , नीलम थापा, जयश्वरी रावत,हरीश पांडे,नत्थी सिंह,अशोक नेगी, अनिता नेगी,सुधा कौशल, राजेश पेटवाल, कान्ति बरथवाल,पी सी थपलियाल,मनवर सिंह, बृजमोहन जगुडी आदि ने आंदोलन में भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ