करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मसूरी के जबरखेत नेचर रिजर्व में प्रकृति के साथ लें वाइल्ड लाइफ का आनंद



मसूरी के जबरखेत नेचर रिजर्व में प्रकृति के साथ लें वाइल्ड लाइफ का आनंद

आज के दौर में हर व्यक्ति प्रकृति के साथ साथ वाइल्ड लाइफ का भी आनंद उठाना चाहता है और वह ऐसी जगह की खोज में रहता है जहां इन दोनों का आनंद एक ही स्थान पर मिल जाये। तो मित्रों आज मैं आपको उत्तराखंड के एक ऐसे ही स्थान के बारे में बताने जा रहा हूं। उत्तराखंड में मसूरी अपनी खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात है और इसी कारण से इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है लेकिन अब ये प्राकृतिक खूबसूरती के साथ साथ वाइल्ड लाइफ के लिए भी अपनी पहचान बनाती जा रही है। मसूरी का जबरखेत नेचर रिजर्व में कुछ तस्वीरों में कुछ ऐसे वन्य  जीव दिखाई दिए जो केवल मध्य हिमालय में ही देखने को मिलते थे । 

यदि आप कभी मंसूरी गए हों तो आपमें से अधिकतर लोगों ने जबरखेत नेचर रिजर्व भी जरूर देखा होगा ये लगभग सौ एकड़ में फैला हुआ है और प्रकृति के सारे नज़ारे आपको यहाँ देखने को मिलते है लेकिन आपको जानकर ख़ुशी होंगी कि कुछ समय पूर्व ही यहाँ लगे सेंसर युक्त कैमरों में अनेकों ऐसे जानवरों की हलचल देखने को मिली है जो अक्सर मध्य हिमालय में ही देखे जा सकते थे। लेपर्ड, भालू, घुरुड़, कांकड़, सांभर, जंगली सुअर, साही, नेवला, उदबिलाव, मस्क डियर और बाज सहित कई प्रकार के जीवों के साथ ही सौ से अधिक पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां यहां पाई गयी हैं जिसे देखते हुए वन्यजीव प्रेमी बड़ी संख्या में जबरखेत पहुँच रहे हैं और प्रकृति के अद्भुत नज़ारों का लुफ्त उठा रहे है।


जबरखेत नेचर रिजर्व पार्क को बने पांच वर्ष हो चुके और यहाँ  वन्यजीवों के लिए काफी अच्छा काम किया गया है, जो एक मॉडल के रूप में सामने आया है। जबरखेत नेचर रिजर्व को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग ने यहाँ स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा है जो  किसी भी मदद के लिए हर समय तैयार है। हालांकि लोकडाउन में शांति होने के वजह से यहाँ वन्य जीव दिखने कम हो गये थे किंतु अब जब जीवन फिर से पटरी पर चलने लगा है तो यहां वन्य जीव भी वापस लौट आए हैं। शहर के नज़दीक ऐसी जगह आपको कम ही देखने को मिलेगी। यह स्थान मसूरी से सड़क मार्ग से केवल 30 मिनट की दूरी पर है और मसूरी से टैक्सी इत्यादि आसानी से मिल जाती है। अगर आप यहाँ रुकना चाहें तो आपको अच्छे होटल व लॉज मिल जायेंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ