थराली में पिंडर नदी में कूद युवक ने की आत्महत्या अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
कर्णप्रयाग : कुछ समय से देखने में आ रहा है कि उत्तराखंड में लोग आत्महत्या ज्यादा ही करने लगे है। कल चमोली जिले के थराली में एक युवक ने पुल से पिंडर नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर दी। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक देखते ही देखते युवक नदी के तेज बहाव में लोगों की नज़रों से ओझल हो गया ।
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक व्यक्ति गाड़ी से उतर कर पिंडर नदी पर बने मोटरपुल पर गया इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते उसने पिंडर नदी में छलांग लगा दी। नदी के तेज बहाव में गिरते ही युवक कहां गायब हो गया पता ही नहीं चला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना तुरंत थराली थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को खोजने के कार्य में लग गई। थराली के थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया की हमें थराली के मैन बाजार में पिंडर नदी पर बने पुल से एक व्यक्ति द्वारा पिंडर नदी में छलांग लगाने की सूचना प्राप्त होते हुई। मौके पर पहुँचने पर छलांग लगाने वाला व्यक्ति की पहचान तुंगेश्वर निवासी संजय गुसाईं पुत्र हरचरण सिंह गुसाईं उम्र 42 साल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति तुंगेश्वर में जनरल स्टोर चलाता था।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम के साथ गोताखोरों द्वारा लापता व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक व्यक्ति का कुछ अता पता नहीं चला है।
0 टिप्पणियाँ