Photo creadit by devbhoomisamvad.com
पवनदीप राजन बने उत्तराखंड के कला, संस्कृति और पर्यटन के ब्रांड एम्बेस्डर
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में अपनी संस्कृति व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के उभरते कलाकार पवनदीप राजन को कला, संस्कृति और पर्यटन का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि पवनदीप राजन ने विपरीत परिस्थितियों से उठकर अपनी मेहनत व लगन के बलबूते अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में न केवल अपना बल्कि उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया है यही वजह है कि पूरे प्रदेश की जनता उनकी गायकी की कायल है और उनसे उन्हें काफी उम्मीदें है। मुख्य मंत्री धामी को भी उम्मीद है कि वे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे और अपने काम के बूते प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे। बुधवार को पवनदीप राजन ने सी एम आवास में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी भी उपस्थित थे।
बता दें कि अभी हाल ही में इंडियन आइडियल बने पवनदीप राजन उत्तराखंड के चम्पावत जिले के रहने वाले है। बचपन से ही उन्हें संगीत में रूचि थी और इसी रूचि में करियर बनाने के लिए वो चम्पावत से चंडीगढ़ आ गए। अगस्त 2015 में भी पवनदीप गायन रियलिटी श्रृंखला "द वाइस ऑफ इंडिया" बने थे। इंडियन आइडियल 2021 में उनकी सादगी और प्रतिभा ने सभी लोगों को प्रभावित किया।
1 टिप्पणियाँ
बहुत ही सुन्दर पवनदीप ने उत्तराखंड का उज्जवल किया उनको उसका पुरुस्कार मिलना ही चाहिए।
जवाब देंहटाएं