करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

आदिबद्री के युवा लौट रहे हैं स्वरोजगार की ओर



आदिबद्री के युवा लौट रहे हैं स्वरोजगार की ओर

कर्णप्रयाग:- आदिबद्री के, ढमकर के युवाओं ने अपने अपने कौशल के अनुसार स्वरोजगार को अपनाया । वे अब पहाड़ में रहकर अपने साथ साथ और युवाओं को भी रोजगार मुहैया करा अपने जीवन स्थर में बदलाव लाना चाहते हैं बल्कि पलायन जैसे अभिशाप को भी खत्म करने के लिए वे छोटे छोटे रोजगार से एक संदेश भी देना चाहते हैं । जिन युवाओं ने स्वरोजगार में कदम रखा है उनमें संजय लाल ने हेयर कटिंग व बैंड मास्टर का कार्य शुरू कर दिया हैं । 

नगली मार्केट को कोविड के दौर के बाद एक नयी पहचान मिली हैं क्योंकि युवाओ ने स्वरोजगार को नये नये तरीके से अपनाकर ब्यवसायिक के साथ साथ औद्योगिक मशीन भी लगवाई हैं । कोविड काल से उबर कर जिन व्यक्तियों ने इस क्षेत्र में स्वरोजगार आरंभ किया है वो इस प्रकार है।

1.ज्ञान सिंह रावत ने डिसपोजल मशीन लगवायी हैं

2.अतुल रावत ने स्टील फाईब्रिकेशन का कार्य शुरू किया हैं

3.अनुप कठैत ने सी एस सी केन्द्र का कार्य शूरू किया ।

4. रविन्द्र सिंह कठैत ने चिकन सौप खोला हैं

5. खुशाल राणा जी ने जनरल स्टोर शुरू किया हैं

6.महेंन्द्र रावत ने फास्ट फूड सेन्टर शुरू किया हैं 

7.sleepar making machine अशोक नवानी जी का स्टार्ट होने जा रहा हैं ।

8. संजय रावत ने  स्वीट सौप शुरू किया हैं ।

9. प्रमोद परमार ने इलैक्ट्रीसिटी फीटर के रूप में अपना कार्य प्रारम्भ किया हैं ।

10. शंकर सिह रावत जी ने मोडर्न टी स्टाल का कार्य शुरू किया हैं ।

11.गुमान सिंह बिष्ट जी के गरमा गरम समोषे डिमांण्ड में बर्थडे पार्टी में खूब बिक रहें हैं ।

स्थानीय लोग उम्मीद जाता रहे है कि हमारे क्षेत्र में ये पहल पलायन को लेकर एक नई क्रांति लाएगी और युवाओं को वापिस अपने गांवों की और आने के लिए प्रेरित करेगी।

इस प्रकार से मार्केट में एक नयी चमक देखने को मिल रही है और ग्राहको को भी सुविधा यथा समय मिल रही हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ