करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

वार मेमोरियल गौरव स्व० नरेंद्र सिंह भंडारी की पुण्य तिथि पर बृक्षारोपण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि




वार मेमोरियल गौरव स्व० नरेंद्र सिंह भंडारी की पुण्य तिथि पर बृक्षारोपण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

कर्णप्रयाग- वार मेमोरियल वी.सी.दरवान सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश के पूर्व पर्वतीय विकास राज्यमंत्री स्व० नरेंद्र सिंह भंडारी की 35वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं विद्यालय परिसर में बृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि दी गई। 

वॉर मेमोरियल शताब्दी समारोह के महासचिव भुवन नौटियाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।  विद्यालय परिवार की और से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वीरपाल सिंह रावत ने कहा कि स्व० भंडारी जी हमारे विद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं। अपने मंत्रिपद के रहते इनके द्वारा पर्वतीय क्षेत्र विकास विकास  के लिए किये गए योगदान को सदैव याद किया जाएगा।  इस कार्यक्रम में उपस्थित वॉर मेमोरियल शताब्दी समारोह समिति के अध्यक्ष हरीश पुजारी, कोषाध्यक्ष सुभाष गैरोला, संयोजक रवीदर्शन तोपाल, दिल्ली शाखा के उपाध्यक्ष कर्नल डी.एस.वर्त्वाल, देहरादून शाखा के संयोजक पदमश्री कल्याण सिंह रावत मैत्री ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विकास पुरुष स्व० भंडारी सेवाओं को याद किया।  


कौन थे स्व० नरेंद्र सिंह भंडारी 

स्व० नरेंद्र सिंह भंडारी का जन्म चमोली जनपद के छोटे से गांव में 28 दिसंबर 1920 को हुआ।  उनकी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग से हुई।  वे एक राजनेता ही नहीं बल्कि प्रख्यात शिक्ष

क, लेखक संपादक एवं समाजसेवी थे। जपद चमोली से विधायक रहे भंडारी जी को  स्व० हेमवती नंदन बहुगुणा के उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्रित्व काल में आपको पहली बार पृथक पर्वतीय विकास विभाग मंत्री बनाया गया।  पर्वतीय क्षेत्रों के सीमांत जनपदों के सृजन के समय से ही स्व० भंडारी ने इन्हे सजाने सँवारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसके लिए पूरा पर्वतीय प्रदेश खासकर चमोली जनपद के लोग आज भी उन्हें याद करते हैं।  उत्तरप्रदेश में पर्वतीय विकास के स्वप्न दृष्टा एवं शिल्पी के रूप में आपको सदैव याद किया जाता रहेगा। 











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ