करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कमेड़ा (गौचर) में दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ में कथा श्रवण करने पहुंचे प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत





कमेड़ा (गौचर) में दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ में कथा श्रवण करने पहुंचे प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 

गौचर:- आजकल सावन का पवित्र महीना चल रहा है और हर व्यक्ति सबके आराध्य महादेव शिव की भक्ति में लीन है। भक्ति के इसी भाव में वो श्री राम को भी नहीं भूले है। जहां एक और शिव की आराधना हो रही है वहीं भग्तगण रामकथा का भी श्रवण कर धन्य हो रहे है।  

कल चमोली गढ़वाल में गौचर ब्लॉक के गांव कमेड़ा स्थित हनुमान मंदिर में दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ में असंख्य भक्तों ने राम कथा का रसपान किया। ग्रामप्रधान ने श्रद्धापूर्वक सभी भक्तजनों का स्वागत सत्कार कर राम जी से सबके कल्याण की कामना करते हुए पूरे विधि विधान के साथ पाठ समापन कराया  तत्पश्चात भक्तजनों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। 


रामकथा का श्रवण करने वाले भक्त मायाराम बहुगुणा ने बताया कि इस अवसर पर भूतपूर्व मुख्यमंत्री गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रदेश संयोजक टीका प्रसाद मैखुरी, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल,भाजपा जिला चमोली महामंत्री समीर मिश्रा, जिला मंत्री विजय चमोला और धर्म सिंह पंवार, बलबीर सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह नयाल, अनूप सिंह नेगी,भगवती प्रसाद खंडूड़ी, सुरेंद्र सिंह खत्री, प्रेम सिंह आदि गणमान्य  व्यक्तियों ने भगवान श्री राम के चरणों में हाज़िरी लगाई।



कार्यक्रम के संयोजक दिनेश डिमरी, कमलकांत कंडवाल एवं अनिल नेगी, लक्ष्मी कांत देवली के साथ ग्राम सभा कमेड़ा और महिला मंगल दल कमेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं समस्त भग्तजनों का रामकथा श्रवण करने हेतु पधारने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ