करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

सड़क निर्माण को जल्द शुरू करवाने के लिए नौना गांव के ग्रामीणों ने बुलंद की आवाज-मुख्यमंत्री धामी को भेजा ज्ञापन

                                                                                         Photo creadit by sunil nauni

सड़क निर्माण को जल्द शुरू करवाने के लिए नौना गांव के ग्रामीणों ने बुलंद की आवाज-मुख्यमंत्री धामी को भेजा ज्ञापन 

कर्णप्रयाग: विगत कई वर्षों से लंबित पड़े चांदपुर-नौना-पयां मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करवाने के लिए नौना गांव के लोग एकजुट हुए और आज शनिवार को इस बावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजा। 

नौना गांव के ग्रामीणों के मुताबिक चांदपुर-नौना-पयां मोटर मार्ग की स्वीकृति पिछले तीन साल पहले वर्ष 2018 में ही हो चुकी है और लोक निर्माण विभाग गौचर द्वारा इस मोटर मार्ग में आने वाली सभी औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया गया है लेकिन इसके बावजूद अभी तक इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है।  इस मार्ग के  बनने से इस मोटर मार्ग में आने वाले गांवों  को लगभग 4 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग गैरसैण तक पैदल ही आना पड़ता है। ऐसे में गांव में कोई बड़े बुजुर्ग बीमार हो जाए या फिर गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा तो उन्हें कंधे पर लादकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता है जिसमें हर समय कोई अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों के मुताबिक इस संबंध में अनेकों बार शासन और प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है और इसी रोष के चलते आज उन्होंने सीधे ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। 

दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग गौचर के सहायक अभियंता एम. एस.रावत का कहना है कि चांदपुर नौना पयां मोटर मार्ग के निर्माण हेतु शासन को 2 करोड़ 75 लाख का बजट प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया है किंतु अभी तक शासन की तरफ से स्वीकृति नहीं मिली है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी इस मार्ग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ