करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक के लेगुना गांव में स्त्री पर जानलेवा हमला-घायल स्त्री की हालत गंभीर

चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक के लेगुना गांव में स्त्री पर जानलेवा हमला- घायल स्त्री की हालत गंभीर 


चमोली- शांत व सभ्य कहे जाने वाले उत्तराखंड में विभस्त घटना सभी को आश्चर्य चकित कर देती है। आज ऐसी ही एक घटना जो नारायण बगड़ के लेगुना गांव में हुई,अपनी बेटी के साथ गौशाला गई स्त्री पर पीछे से गांव की ही एक महिला ने जानलेवा हमला कर दिया। कुछ लोगों को वहां आता देख हमलावर स्त्री भाग खड़ी हुई।  जख्मी महिला को बेहोशी की हालत में लोग अस्पताल लेकर गए जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम लेगुना के मोहन सिंह जो खुद को गांव का सरपंच बताता है की पत्नी ने पुरानी रजिंश के चलते गांव के ही दान सिंह की पत्नी जो कि गौशाला में काम कर रही थी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। उसने उसके सिर पर हथियार से बार किया और पेट पर लात के कई वार किये जब महिला के सिर से खून बहने लगा तब वह भाग खड़ी हुई। उसकी इस हरकत का वहीं पास में ही काम कर रही एक महिला ने वीडियो बना लिया। 



गांव के लोगों का कहना है कि दानसिंह अपने पिता के साथ नारायणबगड़ में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं और बहुत ही सरल व विनम्र स्वभाव के व्यक्ति है जबकि मोहन सिंह और उसके परिवार के लोगों ने आये दिन गाली गलोच और लड़ाई झगडे से पूरे गांव में तांडव मचा रखा है और इन्हें कानून का भी कोई भय नहीं है। 

दान सिंह के परिवार ने इस बावत पुलिस कंप्लेंट कर दी है और गांव वालों का कहना है कि मोहन सिंह की पत्नी और उनके परिवार पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो तांकि भविष्य में फिर ऐसी वीभत्स घटना न घटे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ