दून विवि में डॉ भीमराव अंबेडकर चेयर की स्थापना के अवसर पर गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी भाषा में एक वर्षीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की घोषणा
देहरादून : राज्यपाल बेबी रानी मौर्या व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर चेयर स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभाग कर डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन व सामाजिक कल्याण एवं आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषित डॉ. अंबेडकर चेयर की स्थापना की घोषणा की इसके साथ ही उन्होंने सत्र 2020-21 से वविश्वविद्यालय में बी. एस. सी इंटीग्रेटेड बॉयोलॉजिकल साइंसेस तथा गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी भाषाओँ में एक वर्षीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम एवं उत्तराखंड लोककला पर आधारित दो वर्षीय स्नातकोतर जैसे पाठ्यक्रमों का भी शुभारम्भ किया। दून विश्वविद्यालय द्वारा गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी भाषा पर सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम आरंभ करने से उन साहित्यकारों को एक नई ऊर्जा मिली है जो लोकभाषा के संवर्धन के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने कहा की भारतीय समाज के हर गहरी समझ रखने वाले बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में विभिन्न कानूनों का समावेश कर समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनितिक व्यवस्था में सामंजस्य बैठाया इसी का नतीजा है कि आज व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है। आज हम उन्ही के आदर्शो पर चलकर नए भारत का निर्माण कर रहे है। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालयों का यह दायित्व होना चाहिए की बाबा के सपनों के मुताबिक बिना छुआछूत धर्म व जाती भेदभाव के लोग सम्मानित जीवन जी सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को लोक संस्कृति, लोक भाषा, लोक कला व संगीत के सरंक्षण के लिए लगातार कार्य करते रहना होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि दून विश्वविद्यालय में देश के संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर चेयर की स्थापना दून विश्वविद्याल में हो रही है। उन्होंने कहा कि बाबा के जीवन संघर्षों से आज की पीढ़ी को सीखने व समझने की आवश्यकता है। दून विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास किये जा रहे है जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय के पुरस्कालय भवन के बजट की व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में सिमित आर्थिक संसाधन है फिर भी शिक्षा और स्वरोजगार की दिशा में हमारी सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डॉ. भीमराव अंबेडकर चेयर स्थापना पर ख़ुशी जाहिर करते हुए ही कहा कि जल्द ही दून विश्वविद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी जी के नाम पर भी एक चेयर की स्थापना की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ