करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : एसपी चमोली ने ऐतिहासिक नंदा देवी राजजात यात्रा–2026 की तैयारियों की समीक्षा के लिए परंपरागत पड़ाव कांसुवा पहुँच किया निरिक्षण

उत्तराखंड : एसपी चमोली ने ऐतिहासिक नंदा देवी राजजात यात्रा–2026 की तैयारियों की समीक्षा के लिए परंपरागत पड़ाव कांसुवा पहुँच किया निरिक्षण

कर्णप्रयाग :  ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात नंदा देवी राजजात यात्रा–2026 की तैयारियों को लेकर  रविवार 23 नवंबर को पुलिस अधीक्षक चमोली, सुरजीत सिंह पँवार ने यात्रा के एक महत्वपूर्ण एवं परंपरागत पड़ाव कांसुवा का स्थलीय निरीक्षण किया।

कांसुवा, जिसे ‘राजकुंवरों का गाँव’ भी कहा जाता है, माँ नंदा देवी राजजात का एक प्रमुख पड़ाव है, जहाँ राजसी, भव्य एवं शाही स्वागत परंपरा के साथ यात्रा संपन्न की जाती है। यह गाँव न केवल यात्रा के पथ-प्रदर्शक ‘चौसिंग्या खाडू’ बल्कि ‘राज छंतौलियों’ की विधिवत पूजा-अर्चना का केंद्र भी है। कांसुवा में स्थित नंदा देवी, भराड़ी देवी और कैलापीर देवता के मंदिर में पूजा संपन्न होने के बाद ही यात्रा को आगे बढ़ाया जाता है।

एसपी चमोली के कांसुवा पहुँचने पर, ग्रामीणों और कुंवर जय विक्रम सिंह, जो पड़ाव अध्यक्ष/मंदिर समिति कांसुवा भी हैं व पिछली नन्दादेवी राजजात के पथ-प्रदर्शक एवं लीडर—राजजात समिति अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर ने उनका गर्मजोशी एवं उत्साहपूर्वक स्वागत किया।  इसके बाद उन्होंने स्वयं राजकुंवरों के साथ, यहाँ स्थित नंदा देवी, भराड़ी देवी और कैलापीर देवता के मंदिरों में विधिवत दर्शन किए।

इसके तुरंत बाद, एसपी चमोली ने कुंवर परिवार के सदस्यों से न केवल औपचारिक परिचय लिया, बल्कि सभी के साथ एक सद्भावना मीटिंग भी की, जिसमें आगामी यात्रा के हर पहलू पर विस्तार से और बेबाकी से चर्चा हुई।मीटिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा पिछली राजजात यात्रा की कठिनाइयों पर मंथन करना रहा। श्रद्धालुों की भीड़ प्रबंधन, संकरे रास्तों पर सुरक्षा, और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति जैसी चुनौतियों को स्पष्ट रूप से सामने रखा गया। 

एसपी चमोली ने 2026 की यात्रा को अभूतपूर्व और त्रुटिहीन बनाने के लिए भविष्य की कार्ययोजना पर जोर दिया, ताकि दिव्य यात्रा की गरिमा बनी रहे। उन्होंने पूर्ण सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण विषय सामने आया कि वर्तमान में कांसुवा राजस्व क्षेत्र में आता है और लेखपालों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इस स्थिति पर चर्चा करते हुए, एसपी चमोली ने निर्देशित किया कि यदि भविष्य में ऐसी ही स्थिति बनी रहती है, तो निरीक्षक गैरसैंण को पुलिस की आवश्यकता अनुसार यहाँ कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाएगा, जिससे यात्रा से संबंधित प्रशासनिक कार्यों में कोई बाधा न आए।

निरीक्षण के अंत में, एसपी चमोली ने ग्रामीणों के साथ कांसुवा में आयोजित हो रही भागवत कथा के दिव्य वातावरण का भी आनंद लिया।

इस दौरान डॉ मोहन सिंह कुंवर (रि0सीएमओ), कुंवर दिक्भुजय सिंह ( रि0 मे0 जनरल), कुंवर तेजेन्द्र सिंह, कुंवर गजेन्द्र सिंह, कुंवर सुरेन्द्र सिंह, चन्द्र किरण सिंह, कुंवर कैलाश सिंह, निरीक्षक गैरसैंण कुलदीप सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ