कर्णप्रयाग : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जयकंडी, कर्णप्रयाग ने रविवार को विद्यालय की 25 वर्ष की गौरवशाली यात्रा के उपलक्ष्य में 'रजत जयंती वार्षिकोत्सव' का भव्य आयोजन किया। इस ऐतिहासिक समारोह में पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।
एसपी चमोली व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, और देशभक्ति के नाटकों की शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि एसपी चमोली ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा विद्यालय ने पच्चीस वर्षों में इस क्षेत्र को शिक्षित और अनुशासित पीढ़ियाँ दी हैं। यह वार्षिकोत्सव केवल एक जश्न नहीं है, बल्कि यह प्रदर्शित करता है कि कैसे शिक्षा और संस्कार मिलकर एक उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं। मेरा विश्वास है कि यहां के छात्र राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं को नशे के काले साये से दूर रहने की सख्त हिदायत दी और कहा कि पुलिस 'नशा तस्करों' के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। छात्रों को स्वयं एक 'जागरूक प्रहरी' बनने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनका शॉल ओढ़ाकर व विद्यालय के रजत जयंती उत्सव को यादगार बनाने हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग श्री सोहन सिंह रांगण, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कर्णप्रयाग श्री अभिषेक भटगाईं, प्रधानाचार्य श्री बुद्धि बल्लभ डोभाल, सामाजिक कार्यकर्ता श्री टीका प्रसाद मैखुरी, प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग श्री राकेश भट्ट, चौकी प्रभारी लंगासू श्री अमनदीप सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ