गोपेश्वर : चमोली जिले के गोपेश्वर में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड गोपेश्वर के प्रबंधक श्री धर्मानंद रूवाली, सहायक श्री धीरेंद्र सिंह नेगी, सहायक श्री हरीश रावत ने "डाली लगोला जीवन बचौला" अभियान के पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी जी के साथ मिलकर मंडल-गोपेश्वर हाईवे पर बनजयानी में तीन फलदार पौधे लगाए और साथ ही साथ उनके संरक्षण के लिए ट्री गार्ड भी लगाए।
पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी जी ने बताया की हर शुभ कार्य या कोई भी कार्य हो उसमें फलदार पौधा जरूर लगाएं क्योंकि विकास की रफ्तार में जंगल कम होते जा रहे हैं और ग्लोबल वार्मिंग हमारे सामने खड़ी है इसलिए अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करें। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो जीवन सुरक्षित होगा।
0 टिप्पणियाँ