करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड की चर्चित फिल्म "खोली का गणेश" का दिल्ली में हुआ भव्य शुभारंभ

उत्तराखंड की चर्चित फिल्म "खोली का गणेश" का दिल्ली में हुआ भव्य शुभारंभ

नई दिल्ली : उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और पौराणिक परंपराओं पर आधारित आगामी चर्चित फिल्म "खोली का गणेश" का 13 अप्रैल 2025 को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मीडिया प्रांगण में भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मीडिया जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों के साथ फिल्म की पूरी कास्ट एवं क्रू मौजूद रही।

फिल्म के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के हितचिंतकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर फिल्म की सराहना की। इस दौरान फिल्म के प्रथम दृश्य के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि फिल्म किस प्रकार उत्तराखंड की अस्मिता, संस्कृति और परंपराओं को राष्ट्रीय पटल पर प्रस्तुत करती है।

फिल्म के निर्देशक, लेखक एवं निर्माता अविनाश ध्यानी ने फिल्म की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि यह कृति उत्तराखंड की पौराणिक रीति-रिवाजों, देवी-देवताओं की मान्यताओं और सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने का एक सशक्त प्रयास है। उन्होंने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड के पारंपरिक गांवों, मंदिरों और सांस्कृतिक स्थलों पर की गई है, जिससे राज्य की मौलिकता को जीवंत रूप में दर्शाया जा सके।

वहीं मुख्य कलाकारों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह फिल्म न केवल अभिनय के स्तर पर एक नई दिशा देती है, बल्कि यह उत्तराखंड को देश-विदेश में एक संभावित "शूटिंग हब" के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों और सांस्कृतिक विशेषज्ञों ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि "खोली का गणेश" उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ राज्य की संस्कृति को संरक्षित और प्रचारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी।

अविनाश ध्यानी ने राज्य सरकार को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि फिल्म निर्माण के दौरान सरकार द्वारा हर संभव सहयोग मिला और आशा जताई कि आने वाले समय में उत्तराखंड देश के अग्रणी फिल्म निर्माण स्थलों में गिना जाएगा।

कार्यक्रम का समापन सकारात्मक चर्चा और उत्साह के साथ हुआ। सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड की संस्कृति को विश्व मंच पर सम्मान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ