कर्णप्रयाग : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से कर्णप्रयाग में आयोजित बैसाखी धार्मिक, पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेला-2025 को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा इस तरह के मेले हमारे समाज को जोड़ने के साथ ही लोक कलाकारों को एक मंच भी प्रदान करते हैं।
मुख्यमंत्री ने मेले क्षेत्र की आर्थिकी को मजबूत करने के साथ ही प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का काम भी करते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार विकास कार्यों के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में कार्य कर रही है।
अगले वर्ष कर्णप्रयाग के नौटी गांव से मां नंदा देवी की राजजात यात्रा प्रारंभ होगी, जिसके लिए राज्य सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है। इस बार की राजजात यात्रा को हम सब मिलकर और अधिक भव्य और दिव्य रूप में मनाएंगे।
इस दौरान सीएम ने कर्णप्रयाग में सरस्वती शिशु मंदिर से बाजार की तरफ पिंडर नदी के किनारे बाढ़ नियंत्रण और सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने, कर्णप्रयाग बाजार के पास और सिमली मोटर पुल के पास बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किए जाने, राजकीय इंटर कॉलेज से सांकरीसेरा, पलेठी एवं पाडली तक सड़क निर्माण कराए जाने की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ