दिल्ली/एनसीआर : उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एवं उत्तराखंड संस्कृति प्रेमी चंदन सिंह एवं बृजेश भंडारी के द्वारा दिल्ली एनसीआर में रह रहे प्रवासी समाज के साथ उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों की कला, हुनर, प्रतिभाओं को गायन के छेत्र में मंच देने का एक छोटा सा प्रयास "उत्तराखंड आईडल 2025" के माध्यम से किया जा रहा है, जो युवा पीढ़ी के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म होगा। इसके तहत रविवार को आरएस मीडिया द्वारा इस कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया गया।
पोस्टर लॉन्च के अवसर पर विधायक रविन्द्र नेगी के साथ पीआर फिल्म से प्रेम सिंह ओर राजेंद्र भट्ट एवं गणमान्य अतिथियों के साथ कला जगत के लोग भी शामिल हुए और पूरी टीम का उन्होंने हौसला बढ़ाया। यह कार्यक्रम दिल्ली के फूड ऑन कॉल रेस्टोरेंट मयूर विहार फेस 2 में किया गया। जिसमें उत्तराखंड समाज के लोग पहुंचे और उत्तराखंड आईडल की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें पोस्टर लॉन्चिंग के साथ ही इसकी शुरुवात हो गई है। और ऑडिशन प्रक्रियाएं ऑनलाइन चालू हो गई है। उत्तराखंडी टेलेंट को परखने का आइडल का मंच सबसे बेहतर साबित होगा। जिसमें अलग अलग टेलेंट देखने को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जो सबसे बेहतरीन होगा वह उत्तराखंड की आवाज बनकर लोगो के दिलों में अपनी पहचान बनाएगा ।
प्रतियोगिता के लिए पहले राउंड में ऑनलाइन ऑडिशन फ्री है। आपको बता दे फर्स्ट राउंड ऑनलाइन ऑडिशन, सेकंड राउंड स्टूडियो राउंड ओर थर्ड राउंड लाइव परफॉर्मेंस रहेगी। साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस भी बाद में रखी गई है। प्रथम प्राइज 31,000 द्वितीय प्राइज 21,000, तृतीय प्राइज 11000, चतुर्थ प्राइज 5100 और पांचवां प्राइज 2100 है। साथ ही विजेताओं को अन्य इनाम के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता के लिए आज सोमवार से ही पंजीकरण शुरू हो गए है। इच्छुक गायक कलाकार शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन 9818410201 पर करा लें। Whatsup No 9211282489, 9599731911
0 टिप्पणियाँ