करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड: नरेंद्र नगर में स्कूटी के गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत 2 बच्चों सहित तीन घायल

उत्तराखंड: नरेंद्र नगर में स्कूटी के गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत 2 बच्चों सहित तीन घायल


टिहरी : जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर के पास गुजराडा मार्ग पर रविवार को एक स्कूटी के गहरी खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। 

प्राप्त सूचना के अनुसार एक महिला अंजू देवी स्कूटी संख्या  (UK07 FF 0338) में अपनी मां और दो बच्चों को लेकर घनसाली से अपने घर देहरादून जा रही थी । इसी बीच नरेंद्र नगर के पास गुजराडा मार्ग पर स्कूटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जब दर्दनाक हादसा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।  हादसे की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। उपचार के दौरान स्कूटी चला रही महिला का निधन हो गया, बाकी 3 लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है। 

हादसे में घायलों के नाम

1. पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय भरत सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी, पावली पोस्ट घनसाली तहसील भिलंगना।

2. 6 वर्ष की लड़की 

3. 4 वर्ष का लड़का 

मृतक महिला 

1. अंजू पत्नी सलवीर उम्र 28 वर्ष निवासी पावली पोस्ट-घनसाली तहसील भिलंगना जिला टिहरी


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ