नोएडा : ग्रेटर नोएडा के आनन्द राम जयपुरिया स्कूल में फोर्थ जीबी इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें डी एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
एस के एस आई के टैक्निकल डायरेक्टर शिहान अशोक दर्दा जी ने सैनपैई हर्षित पाण्डे और उनकी टीम की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी। वही ऑर्गेनाइजर डी एस स्पोर्ट्स के डायरेक्टर सेन्सई दिलीप शर्मा ने भी सभी बच्चों को द्वितीय स्थान पर आने की बधाई दी ।
डी अकैडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के निर्माता भारतीय महासचिव शिहान दीपचन्द पाण्डे ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए ज्यादा मेहनत करने को कहा और कोच हर्षित पाण्डे एवं उप कोच निक्कू गुप्ता कि तारीफ की ।
कोच हर्षित पाण्डे ने बताया कि 15 बच्चों ने स्वर्ण पदक (जिसमें वे स्वयं सामिल है) 4 ने रजत पदक और 2 ने कांस्य पदक प्राप्त किए। शिहान दीपचन्द पाण्डे ने बताया कि 5 वर्ष में लव्य पंत ने स्वर्ण, 12 वर्ष में कनव बिष्ट ने 1 स्वर्ण और 1 रजत, कन्या धन में ग्राम फरसों ब्लॉक गैरसैण जनपद चमोली की हिमांसी नेगी व रिधिमा रावत एवं अनन्या सिंह ने स्वर्ण और रिधिमा नैलवाल ने कांस्य पदक जीते।
0 टिप्पणियाँ