कर्णप्रयाग : चार धाम यात्रा को सुचारु बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियों का समय-समय पर निरिक्षण और विभिन्न विभागों के साथ आवश्यक दिशा निर्देश साँझा किये जा रहे हैं। इस क्रम में आज 22 अप्रैल को कोतवाली कर्णप्रयाग प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने यात्रा काल के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टैक्सी/मैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, संचालकों, चालकों और वाहन स्वामियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं को भी सुना और उनके निवारण पर चर्चा की तथा सभी चालकों एवं वाहन स्वामियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वाहन चालकों को इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं: वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे किसी भी परिस्थिति में अपनी टैक्सियों में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री न बैठाएं । ओवरलोडिंग सुरक्षा के लिए खतरा है और कानूनी रूप से दंडनीय है।
नशा करके वाहन न चलाएं: शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि कोई चालक नशे में वाहन चलाते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
निर्धारित टैक्सी प्वाइंट पर ही पार्किंग: टैक्सी चालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहन केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित टैक्सी प्वाइंटों पर ही खड़े करें। साथ ही, किसी भी टैक्सी प्वाइंट पर निर्धारित संख्या से अधिक वाहन खड़े करके भीड़ न लगाएं।
कस्बे में प्रवेश से पूर्व किराया वसूली: ग्रामीण क्षेत्रों या कर्णप्रयाग कस्बे के बाहर से आने वाली टैक्सियों के चालकों से कहा गया कि वे कस्बा कर्णप्रयाग में प्रवेश करने से पहले ही अपनी सवारियों से किराए का भुगतान ले लें। इससे बीच बाजार में किराया लेते समय अनावश्यक रूप से वाहन खड़े करने और जाम की स्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सकेगा।
निजी वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध: उमा देवी तिराहे से बजाज शो रूम तक के मुख्य मार्ग पर प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक किसी भी निजी वाहन को सड़क किनारे पार्क करने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने सभी चालकों व स्वामियों से इन निर्देशों का पालन करने और चार धाम यात्रा को सफल एवं सुरक्षित बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ