करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दुःखद हादसा : देहरादून में तेज रफ़्तार कार का कहर पैदल जा रहे मजदूरों को रोंदा 4 की मौत 2 अन्य घायल

 दुःखद हादसा : देहरादून में तेज रफ़्तार कार का कहर पैदल जा रहे मजदूरों को रोंदा 4 की मौत 2 अन्य घायल



DEHRADUN ACCIDENT : बुधवार रात को राजपुर रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने कहर बरपा। तेज स्पीड से जा रही कार ने बेकाबू होकर सड़क किनारे पैदल जा रहे श्रमिकों को रौंद दिया, जिससे 4 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे चार श्रमिक राजपुर रोड पर पैदल घर जा रहे थे। साई मंदिर के पास उत्तरांचल अस्पताल के सामने मसूरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों श्रमिक कई फीट दूर छिटक कर जा गिरे और फिर कार पास में खड़ी एक स्कूटी से जा टकराई। स्कूटी पर बैठे दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। इसके बाद कार सवार वहां से शहर की ओर भाग गए। 

पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की बावत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काले रंग की मर्सिडीज कर जो कि मसूरी की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही थी, साई मंदिर के पास उत्तरांचल अस्पताल के सामने कार अचानक अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ की ओर जाकर वहां पैदल चल रहे श्रमिकों को रोंदती हुए एक स्कूटी से जा टकराई। कार चंडीगढ़ में पंजीकृत थी। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।  पुलिस ने देखा कि वहां पर कुछ लोग अचेत हालत में पड़े थे। पास में ही एक स्कूटर गिरा था और दो लोग कराह रहे थे। सभी को उत्तरांचल आयुर्वेद हॉस्पिटल में ले कर गए। लेकिन वहां से उन्हें दून अस्पताल भेज दिया गया। वहां चार को मृत घोषित किया गया। जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आसपास के व्यक्तियों से जानकारी जुटाई। लोगों का कहना था कि उन्हें यहां बम फटने के जैसी आवाज आई। पल भर में देखा तो यहां पर तीन चार लोग पड़े हुए थे। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस जगह कार ने टक्कर मारी वहां से श्रमिक करीब 30 मीटर दूर आकर गिरे। हादसे के वक्त कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

पुलिस ने हर नाके पर चेकिंग शुरू कर दी गई। मौके पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को कार तलाशने के दिशा निर्देश जारी किए।  

मृतकों के नाम

  • मंसाराम पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम लोटी सरैयां रामदीन पुरवां, अयोध्या, उत्तर प्रदेश
  • रंजीत निवासी ग्राम लोटी सरैयां रामदीन पुरवां, अयोध्या, उत्तर प्रदेश
  • दो अन्य मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी।

घायलों के नाम

  • धनीराम पुत्र राजकुमार निवासी अजीजपुर, हरदोई, उत्तर प्रदेश
  • मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी ग्राम हसनपुर थाना बाजपट्टी जिला सीतामढ़ी, बिहार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ