श्रीराम शोभा यात्रा सेक्टर 5 वैशाली के पार्क से आरम्भ हुई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में सभी वर्ग के लोग शामिल हुई। यात्रा वैशाली के विभिन्न सेक्टरों से इंदिरापुरम के ज्ञान खंड, न्याय खंड 3 के सेंट्रल पार्क होते हुए आयोजन स्थल शिप्रा माल मैदान तक पहुंची। शोभा यात्रा में राम-सीता, लक्षमण व हनुमान आदि की वेशभूषा में बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान श्रद्धालु जय श्री राम का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। शिप्रा मैदान पर पहुंचने पर भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया।
समिति के अध्यक्ष सागर रावत ने बताया कि इस महोत्सव में पहाड़ी लोक संस्कृति, लोक गीत-संगीत व पहाड़ी व्यंजनों का समावेश होगा। इसके अलावा सभी वर्ग आयु के लोगों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
0 टिप्पणियाँ