करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

Uttarakhand : सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इंजीनियर के अजीबोगरीब आदेश पत्र मामले पर लोनिवि विभागाध्यक्ष राजेश चंद्र शर्मा ने मांगा स्पष्टीकरण

Uttarakhand : सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इंजीनियर के अजीबोगरीब आदेश पत्र मामले पर लोनिवि विभागाध्यक्ष राजेश चंद्र शर्मा ने मांगा स्पष्टीकरण


ALMORA : उत्तराखंड के लोहाघाट से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां लोकनिर्माण विभाग कार्यालय से एक अभियंता की सर्विस बुक गुम होने पर अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने विभागीय जांच और पुलिस जांच कराने के बजाय देवी घात लगाने का आदेश जारी कर दिया। यह आदेश जारी होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया। आदेश वायरल होते देख लोनिवि विभागाध्यक्ष राजेश चंद्र शर्मा ने मामले में संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार से जारी किए गए आदेश के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। विभागाध्यक्ष ने कहा कि ईई की ओर से जारी आदेश कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। उक्त कार्यालय आदेश दैवीय आस्था को आधार बनाकर किस उद्देश्य से शासकीय कार्यशैली में किया गया है, इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिन के भीतर कार्यालय में उपलब्ध कराएं।

बता दें कि वायरल आदेश के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट स्थित ऑफिस से एक जूनियर इंजीनियर की सर्विस बुक अचानक अलमारी से गुम हो गई। काफी खोज बीन करने के बाद भी जब वो नहीं मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार को दी। अधिशासी अभियंता ने इस पर विभागीय और पुलिस कार्रवाई करने के बजाय एक अजीबो गरीब आदेश जारी कर अपने ऑफिस के सभी कर्मचारियों को अपने अपने घरों से दो मुट्ठी चावल लाकर देवी मंदिर में डालने को कहा। देवीय आस्था वाला यह आदेश तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ