करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी : थैर गांव की रामलीला में चौथे दिन राम बनवास व दशरथ वियोग का ह्रदय स्पर्षी मंचन ग्रामीणों की आंखें हुई नम

पौड़ी : थैर गांव की रामलीला में चौथे दिन राम बनवास व दशरथ वियोग का ह्रदय स्पर्षी मंचन ग्रामीणों की आंखें हुई नम


पौड़ी :  कल्जीखाल ब्लांक के अन्तर्गत ग्राम थैर में आयोजित रामलीला मंचन में नब्बे प्रतिशत मातृशक्ति की भागीदारी अद्वितीय और प्रेरणादायक है। 24 वर्षों के अंतराल के बाद रामलीला का मंचन क्षेत्र के लोगों के लिए धार्मिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा है। 

रामलीला कमेटी की संयोजिका श्रीमती शान्ति रावत ने 2 साल तक गांव के बच्चों को संगठित कर रिहर्सल कराया, जिसका परिणामस्वरुप आज गांव में सुंदर रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

बुधवार को रामलीला मंचन के चोथे दिन श्रीराम, लक्ष्मण और सीता वनवास और राजा दशरथ के पुत्र मोह में व्याकुल होकर स्वर्ग सिधारने की लीला लोगों को देखने को मिली। श्री कोमल सिंह नेगी जी ने अपने अभिनय से दशरथ के पात्र को जीवंत कर दिया, जिसे देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं।

रामलीला कमेटी के मिडिया प्रभारी श्री महाराज सिंह नेगी का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य पत्र भी क्षेत्र के लोगों को अपने अभिनय से लुभाएंगे। उन्होंने रामलीला को देखने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने जनप्रतिनिधियों के आने की भी संभावना जताई है। रामलीला की संयोजिका श्रीमती शान्ति रावत ने सभी गांव वासियों का अभार एवं धन्यवाद प्रकट किया जो श्री प्रभु राम की लीला में तन-मन धन और भक्तिभाव से अपनी-अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ