कर्णप्रयाग : आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत, चमोली पुलिस अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही तेज करते हुए लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान एसपी चमोली सर्वेश पंवार के सुपरविजन में, वृहस्पतिवार को पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग स्थानों से अवैध और कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली चमोली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मैठाणा गांव निवासी विजय सिंह पुत्र स्व. श्री बख्तावर सिंह के घर छापा मारकर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्त विजय सिंह को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ कोतवाली चमोली में मुकदमा संख्या 01/25 अंतर्गत धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
वहीं मुखवर की सूचना पर मेला गेट एसबीआई के पास चैकिंग के दौरान घलीबैंड गौचर थाना कर्णप्रयाग निवासी राजपाल सिंह (49 वर्ष) पुत्र रणजीत सिंह के पास से 10 पेटी मैक्डावल व्हिस्की मैक्स वाहन के साथ गिरफ्तार कर मैक्स वाहन नं0 UK 11 TA 0481 को सीज कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0-01/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया।
एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने कहा आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम नशा तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और किसी भी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जो कानून का उल्लंघन करने का प्रयास करता है।
0 टिप्पणियाँ