करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : धनोल्टी में गाड़ी पार्क करते समय हुआ बड़ा हादसा 2 लोगों की मौत 3 घायल

धनोल्टी में गाड़ी पार्क करते समय हुआ बड़ा हादसा 2 लोगों की मौत 3 घायल


मसूरी : उत्तराखंड में वैसे तो सड़क हादसे आम बात हो गई है लेकिन कल देर रात धनोल्टी में एक ऐसा हादसा हो गया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता । यहां धनोल्टी मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट के पास गाड़ी पार्क करने के दौरान गाड़ी बैरिकेटिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2  लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल जुए हैं। घायलों को मसूरी कम्युनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात स्कॉर्पियों गाड़ी UK07FX 1009 में सवार पांच लोग देहरादून से धनोल्टी जा रहे थे। इस दौरान चालक धनोल्टी में कैसेल रेस्टोरेंट पर गाड़ी पार्क करने लगा लेकिन अंधेरा होने की वजह से वो आगे जगह का अंदाजा नहीं लगा पाया जिस कारण गाड़ी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में २ लोगों की मौत हो गई और लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर सर्विस की टीम 108 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने  घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है।  

इस अप्रत्यासित दुर्घटना में हरपाल सिंह (46) पुत्र स्व. तेज सिंह पंवार, दिलीप सिंह पंवार (48) पुत्र स्व. भगवान सिंह पंवार निवासी कंडीसौड़ विकोल, टिहरी गढ़वाल की मौत हो गई। जबकि, वीरेंद्र सिंह (36) पुुत्र शूरवीर सिंह, दीवान सिंह पंवार (54) पुत्र अव्वल सिंह पंवार निवासी कंडीसौड़ विकोल, टिहरी गढ़वाल व विजय लाल (40) स्व. संतू लाल निवासी धरासू उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ