देवभूमि उत्तराखंड के हरेला पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग को लेकर 19 सितंबर गुरुवार सुबह तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर से नई दिल्ली के लिए 500 किमी० की हरेला मैराथन दौड़ मंगलवार को दिल्ली पहुंची। इसमें अन्य लोगों के साथ उत्तराखंड की फ्लाइंग गर्ल भागीरथी बिष्ट और सिरमौरी चीता कहे जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा प्रतिभाग कर रहे थे।
बता दें कि हरेला पर्व को उत्तराखंड में पारंपरिक तौर पर प्रकृति और हरियाली के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस त्योहार पर तमाम सरकारी और गैर सरकारी विभाग एवं शिक्षण संस्थान व आम लोग पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।
0 टिप्पणियाँ