करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 सितंबर को की अवकाश की घोषणा


KARNPRAYAG: उत्तराखंड में देहरादून सहित पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। देहरादून में आज भी बारिश से लोगों को परेशानी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी दी है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने कुछ जिलों के स्कूलों में कल अवकाश के आदेश जारी किए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बृहस्पतिवार को चमोली जनपद में भी कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की है। मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के सभी शासकीय गैर शासकीय, निजी विद्यालयों, में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उपरोक्त जनपद के अंतर्गत समस्त विद्यालयों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली, समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में उक्त आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित किया है। 

बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 12 और 13 सितंबर को देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ