टेहरी : हिंडोलाखाल क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को श्रीनगर बेस अस्पलात में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे। तीनो ही राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक और शिक्षिका थी, जो कि हिंडोलाखाल में चल रही मोबाइल अप्लीकेशन ट्रेनिंग से अपने निवास श्रीनगर लौट रहे थे। तभी उनकी कार पलेठी के निकट अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की आवाज से वहां कुछ स्थानीय लोग पहुंचे जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कार सवार तीनों लोगों को खाई से निकाला।
हिंडोलाखाल थाना के एसआई विक्रम शुक्ला ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी डोब्ल्यो में कार्यरत शिक्षक अर्जुन सिंह रावत (45), शिक्षिका अनीता नेगी (46) सहित जूनियर हाईस्कूल की शिक्षिका अनीता ममगाईं (54) कार से श्रीनगर जा रहे थे। पलेठी के निकट हनुमान चौक में उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग बीस मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें शिक्षक अर्जुन सिंह रावत तथा शिक्षिका अनीता नेगी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल अनीता ममगाईं को श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों ही शिक्षक श्रीनगर निवासी हैं।
विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
0 टिप्पणियाँ