कर्णप्रयाग: शुक्रवार रात को भारी बारिश होने से पिंडर नदी उफान पर है। जगह जगह मलबा आने से कई मार्ग बंद हो गए हैं। नारायणबगड़ के अंतर्गत पंती गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से पूरा गांव मलबे से अटा है।
जानकारी के अनुसार कल रात अतिवृष्टि होने से पंती गांव में बादल फटने से बारिश के पानी के साथ आये मलबे ने वहां जन जीवन ठप्प कर दिया है। बिजली विभाग के ट्रांसफर और तारों के बंडल, मकान, दुकान मलबे में दब गए हैं। मार्ग में मलबा जमा होने से पंती-विनायक-हंसकोटी मार्ग बंद हो गया है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग नारायणबगड़ के पंती मे बंद है। बीआरओ सड़क खोलने में जुटा है।
वहीं हरमनी में हाईवे लैंडस्लाइड होने से बंद है।
गोपेश्वर के अंतर्गत बुराली गांव के समीप बह रहे नाले का मलबा गांव में घुस गया। जिससे रातभर गांव में अफरा-तफरी मची रही। लोग अपने घरों से बाहर आ गए और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी। मलबे की वजह से चार आवासीय मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि तीन मकानों के आंगन को नुकसान पहुंचा है। प्रभावित परिवार रातभर नाले में आए पत्थरों को हटाने में जुटे रहे। नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि वह दो मकानों की दीवारों को तोड़कर निकल गया।
प्रशासन ने बुराली गांव के पांच परिवारों को होटल के कमरों में शिफ्ट कर दिया है। नाले के उफान पर आने से गांव की पेयजल लाइनें और पैदल रास्ते भी तहस-नहस हो गए हैं।
0 टिप्पणियाँ