करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : यात्रियों के साथ अभद्रता करने वाले 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार काटा 5000 रूपये का चालान

जोशीमठ पुलिस ने अभद्रता कर रहे तीन युवकों का काटा चालान

जोशीमठ : चमोली पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्रा मार्गों पर यात्रियों व आमजन के साथ हंगामा या अभद्रता करने वाले हुड़दंगियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। सोमवार को इसी तरह की एक सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार 18 जून को जिला रोहतास बिहार निवासी यात्री विनीत कुमार ने कोतवाली जोशीमठ पर शिकायत दी कि उनके व उनके साथियों के साथ स्प्लेंडर मोटर साइकल पर जोशीमठ से ऋषिकेश की ओर जा रहे तीन युवकों, वाहन संख्या PB-12-AH-2638 ने गाली-गलौच व अभद्रता की। जब हमने इसका विरोध किया तो वे हमें देख लेने की धमकी देकर ऋषिकेश की ओर भाग गये। 

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर शिकायत दर्ज करते हुए तुरंत सीसीटीवी फुटेज की सहायता से उक्त मोटर साइकिल की पहचान कर घेराबंदी कर तीनों युवकों, इंदरपाल सिंह 26 वर्ष पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांधीनगर यमुनानगर हरियाणा, विक्रम सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी कृष्णा कॉलोनी यमुनानगर हरियाणा व गुरुकमाल सिंह 27 वर्ष पुत्र जंगबहादुर निवासी हवेली कलां रुपनगर थाना सिटी पंजाब को चौकी हेलंग में रोक लिया और कोतवाली जोशीमठ लाकर उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौच एवं अभद्रता के लिए पुलिस एक्ट व एम वी एक्ट की विभिन्न धाराओं में 5000/- रूपये का चालान किया गया।  

जोशीमठ पुलिस के व०उ०नि० संजय सिंह नेगी, अ०उ०नि० मनोज पटवाल, हेड कांस्टेबल सतीश रावत, हेड कांस्टेबल मुकेश डुकलान, आरक्षी अरुण गैरोला, आरक्षी विनोद शाह की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर अन्य लोगों के लिए एक मिशाल कायम की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ