करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में भूमि खरीद-फरोख्त में आपराधिक पृष्ठभूमि की गहन जांच के दिए निर्देश


उत्तराखंड में भूमि खरीद-फरोख्त में होगी सघन जांच

DEHRADUN :
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सीएम आवास पर कानून व्यवस्था से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही वेरिफिकेशन ड्राइव और अधिक सख्ती से चलाने के निर्देश दिए। 

सीएम ने उत्तराखण्ड में जमीन खरीदने वाले बाहरी लोगों की पूरी तरह से बैकग्राउंड जांच करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जो भी बाहरी व्यक्ति राज्य में जमीन खरीद रहा हो उसके बैकग्रॉउंड की सघनता से जांच की जाए और उससे भूमि क्रय करने का उद्देश्य भी जाना जाए। साथ ही ये भी जांचे कि उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि तो नहीं है। यदि उसपर कोई आपराधिक मामला चल रहा है तो प्रारूप में उसका स्पष्ट उल्लेख किया जाना चाहिए। 

सीएम ने कहा आपराधिक प्रवर्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। हमारा प्रदेश 'देवभूमि' है, यहां अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। किसी भी विकासशील प्रदेश के लिए बेहतर कानून व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है।  हमारी सरकार राज्य में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु कृत संकल्पित है।

सीएम ने आपदा प्रबंधन और कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण रखने के और वनाग्नि, पेयजल व बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए नियमित बैठक कर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी नियमित सभी जिलाधिकारियों के सम्पर्क में रहे, प्रदेश के जनपदों से किसी भी पारकर की सहायता के अनुरोध पर उनका तुरंत समाधान किया जाए। 

बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी  सुंदरम, दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी ए.पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, उपाध्यक्ष एमडीडीए वंशीधर तिवारी, अपर सचिव जे. सी. कांडपाल उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ