देहरादून : उत्तर भारत के सभी राज्यों में सूरज आग उगल रहा हैं जिसने जन मानस को झुलसा कर रख दिया है। उत्तराखंड में भी मैदान से लेकर पहाड़ों तक गर्मी का खासा प्रकोप देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान बढ़ने के कारण गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। आलम ये है कि देहरादून भी भट्टी की तरह उबल रहा है।
सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले साल 1902 की 4 जून को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो अभी तक का ऑल टाइम रेकॉर्ड है। मौसम विभाग के अनुसार प्री मानसून की बारिश में आई कमी और जलवायु परिवर्तन के चलते के मैदान से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप चल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अभी भी कुछ दिन और लोगों को गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्म हवाएं खूब परेशान करेंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, टिहरी, अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में गर्म हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान हैं। जबकि अन्य जिलों में भीषण गर्मी पड़ने से दिन के साथ साथ रात का तापमान बढ़ने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आज मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 19 जून को बारिश हो सकती है। इससे प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकि मानसूनी बारिश के लिए अभी लोगों को और इन्तजार करना पड़ेगा।
इधर गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच पहाड़ों पर खासा जल संकट गहरा गया है। प्राकृतिक जल स्रोत सूख गए हैं व सप्लाई का पानी भी नहीं आ रहा है जिससे आलम ये हो गया है कि लोगों को कई कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है।
उत्तराखंड के प्रमुख शहरों का आज का तापमान
देहरादून 41
ऋषिकेश 42
हल्द्वानी 41
उधमसिंह नगर 43
नई टिहरी 31
नैनीताल 31
मसूरी 32
पौड़ी 33
गोपेश्वर 37
0 टिप्पणियाँ