करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में भारी बारिश और हिमपात होने से जीवन हुआ अस्त व्यस्त बिजली पानी की आपूर्ति हुई ठप्प

Uttarakhand weather update


UTTARAKHAND WEATHER : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और बर्फबारी से पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के कई गांवों में  बिजली और पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई है।
अत्यधिक बर्फबारी से चारधाम के लिए जाने वाले राष्ट्रिय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिससे ग्रामीणों का जनसम्पर्क भी कट गया है। बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर चमोली और उत्तरकाशी जिले में देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी में लगभग 30 तो चमोली जिले में लगभग 56 गांव बर्फ से बाधित हुए हैं। वहीं चमोली उत्तरकाशी और टिहरी में अधिकांश गांवों में बिजली गुल रही जिससे लोगों का जनसंपर्क टूट गया और वे घरों में कैद हो गए। 
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर बछेलीखाल में पहाड़ी से मलबा आने के चलते राजमार्ग बंद रहा। यही नहीं बर्फबारी से हनुमानचट्टी,पागलनाला व गुलाबकोटी के पास बद्रीनाथ राजमार्ग तीन घंटे बाधित रहा। उधर, कुमाऊं में रविवार को पिथौरागढ़ व बागेश्वर क्षेत्र के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी हिमपात, ओलावृष्टि और बारिश ने  फल एवं फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ