Lok Sabha Election 2024 : भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की उत्तराखंड की इन तीन सीटों पर हुई उम्मीदवारों की घोषणा दो पर फंसा है पेच ।
शनिवार शाम को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तराखंड की पांच में से तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से वाराणसी सीट पर, जबकि गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लडेंगे।
भाजपा की पहली सूची में 34 मंत्रियों को मिला टिकट। 28 महिलाओं का नाम भी पहली सूची में शामिल। कई सीटिंग सांसदों के टिकट काटकर नए लोगों को मौका दिया गया है। उत्तराखंड की तीन सीटों पर भाजपा ने वर्तमान सांसदों पर भरोसा जताया है। जिनमें टिहरी गढ़वाल से माला राज लक्ष्मी साह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल सीट से अजय भट्ट को फिर उम्मीदवार घोषित किया है। दो सीटों पर जद्दोजहद जारी है।
राज्यवार उम्मीदवार
यूपी : 51
पश्चिम बंगाल: 26
मध्य प्रदेश: 24
गुजरात: 15
तेलंगाना 9
झारखंड : 11
छत्तीसगढ़ : 11
दिल्ली : 5
0 टिप्पणियाँ