रुद्रप्रयाग : सोमवार शाम को बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग पर गढ़सारी बैंड के निकट एक सड़क हादसा हो गया था जिसमें एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में बलसुंडी गांव निवासी राकेश सिंह की मौत हो गई। जबकि उनका पांच साल का बेटा लापता था। हादसे के बाद से ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन विभाग की रेस्क्यू टीम लगातार बच्चे की खोजबीन में जुटी थी। आज मंगलवार को रेस्क्यू टीम को बच्चे का शव बरामद हो गया।
जानकारी के मुताबिक बलसुंडी गांव निवासी राकेश 40 वर्ष ने एक माह पहले क्यूंजा में मकान बनाया था। सोमवार को वह अपने 5 साल के बेटे रुद्र के साथ अपने वाहन से क्यूंजा जा रहा था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। उनका वाहन गढ़सारी बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। लेकिन हादसे की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन को करीब दो घंटे बाद मिली। जानकारी मिलते ही आपदा विभाग ने हादसे वाली जगह के लिए तुरंत रेस्क्यू टीम को भेजा।
मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम ने खाई में उतारकर खोजबीन शुरू की। इस दौरान उन्हें सड़क से कुछ मीटर नीचे खाई से राकेश का शव बरामद हुआ। पर उनके पुत्र का कुछ पता नहीं चल सका था। गुप अंधेरा और घना जंगल होने के कारण खाई में बच्चे की खोजबीन में दिक्कत आ रही थी। इसलिए रात को खोजबीन रोककर सुबह दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बड़ी मशकत के बाद रेस्क्यू टीम को बच्चे का शव भी बरामद हो गया।

0 टिप्पणियाँ