कर्णप्रयाग: श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा से पूर्व होने वाले उफराईं देवी मौडवी कार्यक्रम का 2 दिसंबर से होगा शुभारंभ। बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर नौटी के उफराई देवी मंदिर में पूजा के बाद ज्योतिषीय गणना के अनुसार मौडवी की तिथियों का ऐलान किया गया। नौटी में 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होगा मौडवी महोत्सव । 10 दिसंबर को मां उफराई देवी की डोली यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार को उफराईं देवी के मैतियों विनोद नेगी, प्रीतम सिंह, खुशहाल सिंह, नारायण सिंह ने बैनोली गांव से नौटी के उफराईं देवी मंदिर आकर पंडित उमेश मैठाणी के सानिध्य में देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पंडित महानंद मैठाणी और आचार्य अनुसूया प्रसाद कोठियाल ने ज्योतिषीय गणना के अनुसार कार्यक्रमों की तिथियां निकाल कर उनकी घोषणा की।
नंदा देवी राजजात समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल ने बताया कि मौडवी महोत्सव के साथ ही श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की तिथि बसंत पंचमी को निकलता है और संयोग से आज मौडवी की मनौती भी बसंत पंचमी से ही हो रही है। मौडवी के दो वर्ष बाद श्रीनंदा देवी राजजात महाकुंभ का आयोजन होता है जो 2026 को होगा। इसकी विधिवत तिथि चौसिंग्या खाडू के जन्म के बाद तय होगी।
इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने मंदिर क्षेत्र में कार्याें के लिए 10 लाख और जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी ने 5 लाख रुपये देने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समीर मिश्रा, नौटी के प्रधान पंकज नौटियाल, अरुण मैठाणी, हर्षवर्धन नौटियाल, सुभाष नौटियाल, कैलाश नौटियाल, रीना नौटियाल आदि मौजूद रहे।
1 टिप्पणियाँ
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं