करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता विधयेक विधानसभा में किया पेश कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

 
UTTARAKHAND UCC BILL 2024

UTTARAKHAND UCC BILL  : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता से संबंधित विधेयक राज्य विधानसभा में पेश किया। विधेयक पेश करने के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने "वंदे मातरम और जय श्री राम" के नारे लगाए।

मंगलवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सीएम धामी ने जैसे ही UCC विधेयक पटल पर रखा तो विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने भी इस विधेयक पर सवाल खड़े किये। वहीं सत्ता पक्ष  के विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए। 

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण द्वारा इस विधेयक को अध्ययन करने के लिए 2 बजे तक सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। प्रदेश सरकार विधानसभा में समान नागरिक संहिता के साथ साथ राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का संशोधित विधेयक भी पेश करेगी। 

इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा बैठक में तय हुआ कि इस दौरान प्रश्नकाल और कार्यस्थगन तक नहीं होगा। यूसीसी पर चर्चा के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण पर प्रवर समिति की रिपोर्ट को पटल पर रखा जाएगा। वहीं प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया। विपक्ष की मांग की थी कि यूसीसी पर चर्चा के लिए समय दिया जाए।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ