पौड़ी: विकासखंड खिर्सू के ग्वाड़ गाँव में गुलदार ने एक 11 साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। घायल बच्चे को परिजन श्रीनगर अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में 11 साल का अंकित अपने अन्य मित्रों के साथ घर के बगल में बनी गौशाला के समीप खेल रहा था। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने अंकित पर हमला कर दिया। अंकित के चीखने की आवाज सुनते ही साथी बच्चों ने शोर मचाया। उनका शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गुलदार बच्चे को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। गुलदार के हमले में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन और ग्रामीण घायल अंकित को बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अंकित की मां गृहणी हैं, जबकि पिता चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया। लोगों में दहशत के साथ ही आक्रोश है। घटना की सुचने मिलने पर वन विभाग की टीम ग्वाड़ गांव पहुंच गयी है। जहां टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ