करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

सिलक्यारा सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी


Uttarkashi Tunnel Collapse Updates : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी के सिलक्यारा पहुंचकर सुरंग के अंदर हुए भू-धंसाव का स्थलीय निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों का अपडेट लिया। उन्होंने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुरंग में फंसे मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालना है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बचाव अभियान के लिए जिस तरह की भी सामग्री व विशेषज्ञों की आवश्यकता होगी उसे सरकार शीघ्र उपलब्ध कराएगी। 

सीएम ने बचाव अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों और विभिन्न एजेंसियों को परस्पर बेहतर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से चलाने के निर्देश दिए हैं। 

सीएम धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। मजदूरों से संपर्क कर उन्हें पाइप के द्वारा ऑक्सीजन और खाने की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। सुरंग में मलबा हटाने का कार्य  तेजी से जारी है, रेस्क्यू कार्य पूरी रात चला है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रेलवे और विशेषज्ञों की टीमें मौके पर जुटी है। सुरंग में फंसे लोग पूरी तरह ठीक हैं और उनसे बात भी हो रही है। उन्होंने प्रभावितों के परिजनों को आश्वस्त किया कि सुरंग में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए राज्य और केंद्र दोनों सरकारें गंभीर हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि ईश्वर की कृपा और बचाव अभियान में जुटी टीम के प्रयासों के चलते सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बहुत जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।


बता दें कि उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में दिवाली की सुबह हादसा हो गया था। यहां काम कर रहे मजदूर अपनी 12 घंटे की शिफ्ट खत्म कर दीपावली की छुट्टी मनाने वाले थे। सुबह 8 बजे शिफ्ट खत्म होने वाली थी कि उससे पहले हादसा हो गया। सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से 250 मीटर आगे सुरंग का 30 से 35 मीटर हिस्सा टूट गया। जिसके चलते निर्माण कार्य में लगे 40 मजदूर सुरंग के अंदर ही फंस गए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ