करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज स्टंट दिखाकर उत्तराखंड के चमन वर्मा की हो रही है चर्चा

Chaman Verma Almora

ALMORA : आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति हैरतअंगेज स्टंट करता हुआ नज़र आ रहा है। जिसे देखकर आप हैरान हो जायेंगे। एक बार को तो लगता है कि ये सब एडिट है किंतु पता चला कि इस वायरल वीडियो में स्टंट करने वाला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मासी गांव का रहने वाला चमन वर्मा है। इनकी हर एक वीडियो पर लाखों व्यूज आ रहे हैं। इस तरह के स्टंट आपने बॉलीवुड या फिर हॉलीवुड की फिल्मों में एक्टर्स को ही करते हुए देखा होगा। 

जानकारी के अनुसार चमन वर्मा आर्मी में जाना चाहते थे और इसके लिए वह पिछले कई सालों से तैयारी भी कर रहे थे। आर्मी के लिए उन्होंने परीक्षा भी पास कर ली थी लेकिन मेडिकल में एक नंबर से चूक गए। पर वो निराश नहीं हुए और अपनी फिटनेस पर और ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया।  बताया जा रहा है की वो पिछले कई महीनों  से वह अपनी फिटनेस को बरकरार रखते हुए लगातार स्टंट कर रहे हैं। अपने इन स्टंटों को  उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करना शुरू किया। उनके स्टंटों को देखकर हर व्यक्ति हैरान हैं। 

चमन का बैलेंस इतना सटीक है कि वो छलांग लगाते हुए नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच जाते हैं, और चलते-चलते ट्रिपल जंप भी आसानी से कर लेते हैं, तो कभी 11 बच्चों के ऊपर से कूदते हुए दिखाई देते हैं। यही नहीं वो मकान की छत से नीचे की और छलांग लगाते हैं और उसी पल हवा में बैलेंस बनाते हुए वापिस छत में वापिस आ जाते हैं। 

चमन से प्रभावित होकर उसके गांव व आस पास के गांव के लड़के उनसे स्टंट सीखने आते हैं। गांव में रहते हुए चमन के पास आगे बढ़ने के संसाधन नहीं है। यदि उन्हें एक अच्छा कोच मिले जो उनके इस कला को निखार सके तो देश को एक बेहतरीन एथलीट मिल सकता है। चमन भी चाहते हैं कि वो देश के लिए खलते हुए गोल्ड मैडल लाये।

चमन की काबिलियत को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में मुझसे जो भी बन पड़ेगा में आपको पूर्ण सहयोग करूँगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ