करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दुःखद खबर : चमोली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से देवर भाभी की मौत

नंदा नगर चमोली गढ़वाल

नंदप्रयाग : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं से जान माल का खतरा बना रहता है। अब चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र से एक दुःखद खबर है। यहां एक मकान में आकाशीय बिजली गिरने से देवर भाभी की मौत हो गई। दोनों घर के अलग-अलग कमरे में थे। घटना का पता चलते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि चमोली जिले में नंदानगर क्षेत्र के सरपानी गांव की तुकलोक बस्ती में एक मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और पुरुष की मौत हो गई है। दोनों देवर और भाभी थे और मकान के अलग-अलग कमर में सो रहे थे। 

आकाशीय बिजली गिरने से हेमा देवी 33 वर्ष और जयप्रकाश 29 वर्ष बुरी तरह झुलस गए थे। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर  लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ