करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में मानसून जाते जाते भी दिखा रहा अपना रंग पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ पड़ेंगे ओले सात जिलों में येलो अलर्ट जारी

Uttarakhand weather

UTTARAKHAND WEATHER :  देहरादून में देर रात से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश वाला मौसम ही रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने  24 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों सहित पूरे प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। तेज बारिश के साथ ही ओले पड़ने की संभावना है। 

वैसे तो उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ गया है और वो अब लगभग समाप्ति पर है। लेकिन अभी भी अधिकतर क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छा रहे हैं साथ ही गुनगुनी धूप खिल रही है। वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ रही हैं। मौसम के इस बदलते मिजाज से लोगों को सर्दी-गर्मी का एहसास हो रहा है। ऐसे में थोड़ी से असावधानी लोगों को बीमार भी कर रही है। वैसे भी प्रदेश में इस समय डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर माह के पहले हफ्ते तक मौसम का मिजाज फिलहाल इसी तरह का बना रहेगा। 

भले ही मानसून की गति धीमी हुई है और वो समाप्ति की ओर है फिर भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। इस बार मानसून के कारण  उत्तराखंड में जान माल को काफी नुकसान पहुंचा है और जाते जाते भी वो कहर बरपा रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मानसून से करीब 1300 करोड़ का नुकसान हुआ है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ