करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : नदी नाले उफान पर भूस्खलन से कई स्थानों पर वाहनों के मलवे में दबने से असंख्य लोगों की मौत बारिश का रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश

DEHRADUN : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेशभर में परेशानी खड़ी कर दी है। नदी लाले उफान पर हैं, जगह जगह पानी भरने, भूस्खलन और मलबा आने से रास्ते  बंद हो गए हैं व जान माल की भी क्षति हुई है। चार धाम यात्रा तो पूरी तरह बाधित हो गई है। गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे बंद हो गए हैं। यमुनोत्री हाईवे पर राना चट्टी से आगे झर्झरगाड़ के पास भू-धंसाव होने और ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर से आगे सिरोहबगड़ पर मलवा आने से बंद हो गए हैं। जिसकी वजह से इन मार्गों पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। उधर, केदारनाथ हाइवे पर भी जगह जगह पत्थर गिरने से यातायात बाधित हो रहा है।

प्रशासन द्वारा इन हाईवे को खोलने का काम लगातार जारी है किंतु अत्यधिक बारिश होने के कारण कर्मचारियों को मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में हर्षिल घाटी के धराली में खीरगंगा के उफान पर आने से   धराली बाजार को खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश के चलते पूरी घाटी में दो दिन से विद्युत आपूर्ति ठप है। 

बारिश बनी जानलेवा 

आज सुबह प्रदेश के कई स्थानों पर दर्दनाक वाहन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई। केदारनाथ मार्ग पर स्थित फाटा में एक दर्दनाक हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई। 

वहीं उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास भूस्खलन होने से यात्रियों के वाहन पर मालवा आ गिरा।  मलवे में दबने से चार यात्रियों की मौत हो गई। देहरादून के विकासनगर में टमाटर लेकर मंडी जा रहे वाहन पर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जनपद अल्मोड़ा में भी शिक्षकों की कार गहरी खाई में गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल बताये जा रहे हैं। 

मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी

प्रदेशभर में हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं मंडल के जनपदों चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश होने के संभावना बनी हुई है। उन्होंने लोगों को चेताया है कि वे वेवजह घर से बाहर न निकले और पर्वतीय इलाकों में जाने से बचें। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ