हरेला पर्व को उत्तराखंड समाज ने देश के कोने कोने में बड़ी धूमधाम से मनाया और सभी से पर्यावरण संरक्षण की मांग की। गढ़वाल सभा आगरा ने भी आज रविवार को अपने प्लॉट राजपुर चुंगी आगरा पर हरेला पर्व को बड़े ही उत्साह से मनाया । इस अवसर पर गढ़वाल सभा के काफी सदस्य एकत्रित हुए । और उन्होंने अपने हाथों से प्लॉट पर वृक्षारोपण कर उत्तराखंड के हरियाली के प्रतीक प्रसिद्ध पर्व हरेला पर पर्यावरण सरक्षण व सद्भावना का संदेश दिया।
सभा के सचिव राजेंद्र घिल्डियाल ने बताया कि यह पर्व उत्तराखंड का सबसे प्रिय पर्व है और पूरे उत्तराखंड में पांच, सात या नौ तरह के अनाजों को हरेला से दस दिन पूर्व जमाते हैं । हरेला के दिन इनको विधि विधान के साथ काटकर ईश्वर आशीर्वाद के रूप में सबके सिर पर रखा जाता है साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता हैं ।
इस अवसर पर गढ़वाल सभा के सचिव राजेंद्र घिल्डियाल, राम नरेश द्विवेदी कुलदीप रावत, चंद्र मोहन रावत, दयाल सिंह पवार, किशन रावत, उपेंद्र तड़ियाल राजेंद्र सिंह चौहान, मुकेश गोस्वामी, हेमंत शर्मा, नंदन सिंह रावत, सतीश पंवार आदि लोग मौजूद रहे ।

0 टिप्पणियाँ