DEHRADUN : मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से सोमवार तक उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए प्रदेशभर में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह भी दी है।
मौसम विभाग केंद्र ने प्रदेश के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 25 जून से पहले प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है और मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के कई जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने व तेज गति से हवाएं चलने की भी सम्भावना जताई है।
ऑरेंज अलर्ट के चलते मौसम विभाग केंद्र ने नदी नालों के नजदीक रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है साथ ही बांध प्रबंधन नियंत्रण के अधिकारीयों को भी आपदा से निपटने के उपायों को तैयार रखने की हिदायत दी है।
विभाग के मुताबिक राज्य में जल्द ही मानसून आ सकता है। मानसून तीव्रगति से प्रदेश की और बढ़ रहा है। अमूमन राज्य में मानसून आने की निर्धारित तिथि 21 से 22 जून होती है। किंतु इस बावत दो सप्ताह पूर्व मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि प्रदेश में मानसून अपने तय समय से एक सप्ताह की देरी से पहुंचेगा। अब 28 से 29 जून तक राज्य में मानसून आने का अनुमान जताया जा रहा है।

0 टिप्पणियाँ